Monday, August 22, 2022

भोपाल में 2006 और 2012 के बाढ़ जैसे हालात ! मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया क्यों बिगड़ रही स्थिति


भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार जारी बारिश से बाढ़ के हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को दिन में 9 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में यहां 10 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। ऐसे में राजधानी की 100 से ज्यादा कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी है। कई इलाकों में लोगों के मकान पूरे डूब चुके हैं और राहत और बचाव के लिए वहां नाव भेजी गई हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सोमवार को नरेला विधानसभा के महामाई का बाग एवं ऐशबाग क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे नजर आए। सारंग राहत एवं बचाव टीम के साथ खुद पानी में उतरे और नाव पर सवार होकर जलभराव में फंसे लोगों को बाहर निकाले में मदद की। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में बने ड्रेनेज सिस्टम के कारण 2008 एवं 2012 बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई, परंतु लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते नरेला विधानसभा के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में नाव के माध्यम से निचले स्थानों पर निवासरत नागरिकों को क्षेत्र के स्कूलों में बने राहत शिविरों में पहुंचाया गया। इन स्कूलों में नागरिकों के रहने एवं भोजन की समूचित व्यवस्था की गई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment