Thursday, July 14, 2022

मौर्य के बाद अब राजभर सपा की 'फॉर्च्यूनर कथा' के लपेटे में, सियासत की इन कार गाथाओं को तो पढ़िए

कुछ ही हफ्ते पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महान दल के नेता केशव देव मौर्य को चुनाव के दौरान गिफ्ट की गई अपनी फॉर्च्यूनर कार वापस मंगा लिया था। ये मौर्य के सपा के गठबंधन तोड़ने के ऐलान के बाद हुआ। अब सुभासपा के ओपी राजभर को लेकर भी ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि सपा ने उन्हें भी फॉर्च्यूनर गिफ्ट किया था।

No comments:

Post a Comment