Tuesday, July 19, 2022

लेह हवाई अड्डे के रनवे पर आ गया कुत्ता, गो फर्स्ट विमान को रद्द करनी पड़ी उड़ान

Dog At Leh Airport Runway: लेह हवाई अड्डे के रनवे पर मंगलवार को एक अजीबो-गरीब घटना हुई। गो फर्स्ट विमान (Go First Flight) के रनवे से उड़ान भरने के दौरान एक कुत्ता आ गया। इस वजह से उस उड़ान को रद्द करना पड़ गया। दी। विमान को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।

No comments:

Post a Comment