Friday, May 20, 2022

आरटी-पीसीआर टेस्‍ट जितना सटीक... कुत्‍ते सूंघकर पता लगा लेते हैं कोविड है या नहीं

क्या कुत्ते सूंघकर कोविड-19 का पता लगा सकते हैं? फिनलैंड के एक अध्ययन से पता चलता है कि वो ऐसा करने में समर्थ हैं। कुत्‍तों में गंध पहचाने की अद्भुत क्षमता होती है। सही ट्रेनिंग होने पर ये सूंघकर बहुत से सुरागों का संकेत देते हैं। अब पता चला है कि कुत्‍ते सूंघकर कोरोना के संक्रमण का भी पता लगा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment