Monday, May 2, 2022

भारतीय समुदाय से मुलाकात हो या जर्मन सरकार से समझौते, देखिए बर्लिन में पीएम मोदी ने क्या-क्या किया

PM Modi Germany Visit : जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय समुदाय ने सर आंखों पर बिठा लिया। उन्हें राजधानी बर्लिन में देखने के लिए दूर-दूर से भारतीय जुटे और पीएम मोदी से मिलकर खुशी का इजहार किया। वहीं, जर्मनी की सरकार ने भी प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच साझेदारी एक जटिल दुनिया में सफलता का उदाहरण बन सकती है। इस बीच, दोनों देशों ने सतत विकास पर केंद्रित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत को 2030 तक 10.5 अरब डॉलर की सहायता मिलेगी। मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे पूर्ण सत्र की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान में जर्मनी को भी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अपने उद्घाटन भाषण में दोनों नेताओं ने सत्र के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख पहलुओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। आइए देखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे की एक झलक...

No comments:

Post a Comment