Wednesday, May 4, 2022

Bihar Unique Wedding Video: भागलपुर की 34 इंच की ममता को मिला 36 इंच का दूल्हा, यूं हुई दोनों की शादी


भागलपुर: बिहार में ​भागलपुर जिले के नवगछिया के अभियान गांव में एक अनोखा विवाह समारोह हुआ। इसमें 3 फीट लंबे (36 इंच) दूल्हे ने 2.8 फीट लंबी (34 इंच) महिला के साथ शादी के बंधन में बंध गए।​ इस शादी में दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए बिन बुलाए मेहमानों की भी लंबी कतार लग गई। इसका कारण था दूल्हा और दुल्हन की कम लंबाई का होना। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में बिना आमंत्रण के ही हजारों लोग शामिल हो गए। सभी की एक ही ख्वाहिश थी कि जितनी जल्दी हो सके दूल्हा और दुल्हन की एक झलक देखने को मिल जाए। इस शादी में जिस किसी को मौका मिला, उसने लगे हाथ इस अनोखे दूल्हा - दुल्हन के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। आम तौर पर बैंड-बाजा और बारात सब कुछ वैसा ही था, जैसा कि अमूमन अन्य शादियों में देखने को मिलता है, लेकिन यह शादी आम शादियों से काफी अलग रही।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment