Sunday, April 3, 2022

Indore Zoo Video : बाघिन जमुना ने चार शावकों को जन्मा, मां के साथ प्यार का वीडियो आया सामने, देखें


इंदौर : कमला नेहरू प्राणी संग्राहालय में कुछ दिनों पूर्व छह भेड़ियों की मौत हो गई थी। इस बीच शुक्रवार की देर रात इंदौर प्राणी संग्रहालय से एक खुश खबर (happiness came in indore zoo) आई है। बाघिन जमुना ने चार शावकों (tigress Jamuna gave birth to four cubs) को एक साथ जन्म दिया है। इनमें तीन शावक पीले और एक सफेद है। इसके साथ ही चिड़ियाघर में बाघों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। भेड़ियों की मौत के बाद गम डूबे में प्रशासन के लिए अच्छी खबर है।

56 साल की उम्र में पत्रकार से शादी करने जा रहीं IAS अफसर शैलबाला मार्टिन कौन? बहुत दिलचस्प है लव स्टोरी

चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि सेंट्रल जू ऑथरिटी की अनुमति के बाद 2021 में नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क से एक सफेद बाघ मिला था। जमुना से जन्मे चारों बच्चों पर निगरानी रखी जा रही है। उसे किसी तरह से असहजता महसूस न हो, इसके लिए कैमरों के जरिए निगरानी रखी गई है। इंदौर प्रदेश का ऐसा चिड़ियाघर है जहां पीले, सफेद और काले तीनों रंग के बाघ हैं। हालांकि बाघिन और चारों बच्चे स्वस्थ है। #IndoreBaghinJamuna #TigressJamunaFourCubs #FourCubsVideo


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment