Friday, April 8, 2022

शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के बम फेंकने के वक्त सेंट्रल असेंबली में मौजूद था जॉन साइमन, आर्काइव के दस्तावेजों से हुई पुष्टि

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली अभिलेखागार ने दिल्ली असेंबली बम कांड की वर्षगांठ मनाई। आर्काइव में ये बात सामने आई है कि जब शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने सेंट्रल असेंबली में बम फेंका तब साइमन आयोग का चीफ जॉन साइमन वहीं मौजूद था।

No comments:

Post a Comment