Saturday, April 9, 2022

'बेबी कुमारी झूठी है साहब', मुजफ्फरपुर में संजय जायसवाल के सामने ही विरोध करने लगे BJP कार्यकर्ता, हाथ जोड़ने नजर आए नेताजी


संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। बीजेपी की तरफ से नेताओं का जत्था उतार दिया गया है और सीट को किसी तरह से जीत लेने के लिए लगातार नेता प्रचार में जुटे हैं। लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बीजेपी के कई नेताओं को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग बीजेपी प्रत्याशी का लगातार विरोध कर रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ब्रह्मर्षि समाज के कार्यकर्ताओं के साथ खबरा स्थित एक निजी होटल में बैठक आयोजित कर रहे थे। बैठक पूरी भी नहीं हुई कि कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने संजय जायसवाल के सामने ही आरोप लगाया कि ब्रह्मर्षि समाज के स्थानीय नगर विधायक रहे पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार किया जा रहा है, क्या वे बीजेपी के नेता नहीं है और जब बीजेपी प्रत्याशी जो अभी हैं, पिछली बार निर्दलीय खड़ा हुई थीं तो सभी ने जिताने का काम किया था। लेकिन मिला क्या, कुछ नहीं। किसी तरह से मंच पर मौजूद नेता कार्यकर्ताओं को शांत कराते नजर आए तो वहीं कई नेता हाथ जोड़ते नजर आए। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस उपचुनाव को जीतना बीजेपी के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment