Wednesday, April 27, 2022

कोरोना का असर... सरकार ने जनगणना 2021 का पहला फेज, एनपीआर अपडेट का काम टाला

कोरोना के बढ़ते मामलों में मद्दनेजर सरकार ने जनगणना 2021 के पहले फेज का काम टाल दिया है। इसके अलावा एनपीआर अपडेट के काम को भी टाला गया है। इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी हुए हैं। उसने यह भी बताया है कि एनपीआर के लिए जन्‍म, मृत्‍यु और माइग्रेशन को अपडेट करने की जरूरत होगी।

No comments:

Post a Comment