Tuesday, March 15, 2022

Ranchi Top 5 News : ट्रेनों के नियमित परिचालन को लेकर सीएम ने दिए खास निर्देश, देखिए 5 बड़ी खबरें


रवि सिन्हा, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने एक बार फिर से राज्य में ट्रेनों का नियमित परिचालन और ठहराव फिर शुरू करवाने का निर्देश दिया है। इससे पहले कोरोना काल में राज्य सरकार के आग्रह के बाद रेल मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम और प्रसार में कमी लाने के उद्देश्य से कुछ ट्रेनों का ठहराव और परिचालन बंद किया था। चारा घोटाले मामले में दोषी पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा को सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी के बाद रांची जेल से रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से रांची में फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने मुलाकात की। झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में गिरिडीह के व्यवहार न्यायालय को शिफ्ट करने के मामले की सुनवाई हुई। देखिए रांची की 5 बड़ी खबरें।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment