Sunday, March 27, 2022

अयूब खान, जियाउल, मुशर्रफ... कब-कब पाकिस्‍तान में आया सेना का राज, भारत के साथ कैसे रहे रिश्‍ते?

पाकिस्‍तान आज फिर राजनीतिक उठापटक से गुजर रहा है। इमरान खान की कुर्सी खतरे में है। उनके खिलाफ लोगों ने हल्‍ला बोल दिया है। पाकिस्‍तान में इस तरह की राजनीतिक उठापटक नई नहीं है। उसने सत्‍ता का संघर्ष कई बार देखा है। इस दौरान सेना के शासकों ने जबरन चुनी हुकूमत का सिर कुचलकर अपने हाथों में कमान छीनी है।

No comments:

Post a Comment