Sunday, March 20, 2022

'वो शिविर नरक थे, बाग-बगीचे वाले हिंदू भिखारी बन गए थे...', कत्‍लेआम की आंखों देखी कहानी कश्मीरी फोटोग्राफर की जुबानी

फिल्‍म कश्‍मीर फाइल्‍स की इन दिनों हर जगह चर्चा है। इस फिल्‍म में कश्‍मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है। कश्‍मीर फोटोग्राफर विजय कौल भी उस मंजर के गवाह हैं। वह जैसे-तैसे जान बचाकर भाग निकले थे। लेकिन, इस दौरान की तस्‍वीरें उन्‍होंने अपने कैमरे में कैद कीं।

No comments:

Post a Comment