Wednesday, March 16, 2022

Bihar Intermediate Topper : बढ़ई मिस्त्री का बेटा बना इंटर साइंस टॉपर, मिलिए सौरव कुमार से


नवादा : बिहार बोर्ड में 12वीं के रिजल्ट ( Bihar Board Result 2022 ) जारी कर दिए हैं। कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें 82.39 फीसदी छात्राएं और 78.04 फीसदी छात्र हैं। साइंस फैकल्टी में नवादा के सौरव कुमार ( Nawada Saurav Kumar ) 94.4 फीसदी के साथ टॉप किया है। वहीं पटना के अंकित गुप्त 94.6 फीसदी के साथ कॉमर्स फैक्लटी में टॉप किया है। जबकि गोपालगंज के संगम राज आर्ट्स संकाय में 96.4 फीसदी के साथ टॉप किया है। नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के उपरांव गांव के रहने वाले सौरव कुमार साइंस फैकल्टी में टॉप किया है। सौरव केएलएस कॉलेज में पढ़ाई करते हुए 500 में 472 अंक प्राप्त किया। रिजल्ट को लेकर जब सौरव से पूछा गया तो उसने बताया कि अच्छे अंक आने की उम्मीद थी। लेकिन स्टेट टॉपर बन जाएंगे, इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं था।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment