Friday, February 18, 2022

Up Election 2022: ओवैसी का बीजेपी पर हमला, कहा- 'सबका साथ, सबका विकास' नारा झूठा


उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को जालौन में एक जनसभा को संबोधित किया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति ठीक नहीं है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पूरी तरह झूठ है।'ओवैसी ने कहा कि 'क्या यह सच नहीं है कि राज्य में अधिकांश अनपढ़, स्कूल छोड़ने वाले और बेरोजगार लोगों के साथ-साथ कम से कम स्नातक मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एक पूर्ण झूठ है।' उन्होंने कहा, 'जब तक लोग योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर और अखिलेश यादव को सैफई वापस नहीं भेजेंगे तब तक समाज के वंचित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों का कल्याण नहीं होगा।'


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment