Thursday, February 3, 2022

Darbhanga News : लालटेन फोड़ी...पोस्टर जलाया, पार्टी से निकाले जाने के बाद फूटा RJD युवा महासचिव मो. कलाम का गुस्सा


विजय कुमार, दरभंगा: बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के पहले दरभंगा आरजेडी में बवाल मच गया। उदय शंकर यादव को टिकट दिए जाने को लेकर बगावत थमने का नाम नहीं ले रही। पार्टी के लिए मुसीबत ये है कि कार्रवाई करने पर कार्यकर्ताओं की भारी नाराजगी झेलनी पड़ रही। ताजा मामला गुरुवार को सामने आया जब दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव चिह्न लालटेन को पैरों से रौंद कर फोड़ डाला। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पोस्टर-बैनर में भी आग लगा दी और उन्हें फूंक डाला। दरअसल, विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके जवाब में निकाले गए मो. कलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर को जलाया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment