Monday, February 21, 2022

Begusarai News : हिजाब पहनने पर बैंक नहीं दिए थे छात्रा को पैसे... मामले ने पकड़ा तूल तो क्या बोले अधिकारी


संदीप कुमार, बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में हिजाब पहनने की वजह से बैंक में छात्रा को पैसा नहीं देने को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। आनन-फानन में बैंक की ओर से सफाई दी गई है। मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक शाखा में 10 फरवरी को कस्तूरी गांव निवासी मोहम्मद मतीन आलम की बेटी इंटर की छात्रा तबस्सुम हिजाब पहनकर बैंक में पैसे निकासी करने पहुंची थी लेकिन छात्रा का आरोप है कि कैशियर ने बिना हिजाब हटाए पैसे देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उसके पिता और भाई को बुलाया गया और बैंक कर्मियों से कहासुनी हुई, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। छात्रा ने कहा कि वह हर महीने पैसे निकालती थी तो कभी भी हिजाब हटाने के लिए नहीं कहा गया लेकिन कर्नाटक विवाद की वजह से उसे हिजाब हटाने पर पैसा देने की बात कही गई। जिसका उसने विरोध किया। काफी हो हंगामा के बाद बैंक कर्मियों ने उसे रुपया दिया। इस संबंध में यूको बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार ने कहा कि हिजाब को लेकर कोई दिक्कत नहीं थी सिग्नेचर मिलाने में कुछ गड़बड़ी थी इसलिए चेहरा मिलाने के लिए हिजाब हटाने के लिए कहा गया था। इसको बेवजह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। वहीं यूको बैंक के जोनल मैनेजर रमेश दुबे ने कहा कि बैंक किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करती है ग्राहक को हम सिर्फ ग्राहक मानते हैं किसी धर्म से नहीं जोड़ते हैं। इस मामले को लेकर कुछ गड़बड़ी हुई है इसके लिए ग्राहक से मिलकर माफी मांगेंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment