Wednesday, January 12, 2022

Corona Update Kaimur : बढ़े कोरोना के मामले तो प्रशासन अलर्ट, Ground Report में जानिए उठाए गए क्या-क्या कदम


प्रमोद कुमार, कैमूर
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार और प्रशासन लगातार इस पर लगाम को लेकर जरूरी कदम उठा रहे हैं। बात करें कैमूर जिले की तो यहां भी कोरोना के मामलों में इजाफे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है। कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर भभुआ नगर परिषद की ओर से शहर के एकता चौक पर स्थित सब्जी मंडी को नगर परिषद के परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे लोग भीड़-भाड़ से बचें और कोरोना से कम लोग संक्रमित हों। कैमूर में अब तक 129 कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। ऐसे में लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक करने के साथ-साथ सरकार और प्रशासन सख्ती भी दिखा रहा है। यही वजह है कि शहर के सब्जी मंडी को भी ज्यादा स्पेस वाली जगह नगर परिषद के परिसर में शिफ्ट किया गया है। हालांकि, इस फैसले से सब्जी विक्रेताओं में नाराजगी भी है। देखिए कैमूर से खास रिपोर्ट।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment