Tuesday, January 11, 2022

ओमीक्रोन से संक्रमित हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कही ये बात


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister T S Singhdeo) के ओमीक्रोन (Chhattisgarh Omicron News) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वे 2 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। मंगलवार को उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का पता चला। हालांकि, दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। राज्य में चार अन्य मरीज भी ओमीक्रोन से संक्रमित मिले हैं।

जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने के बाद टीएस सिंहदेव ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ज्यादा लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। इससे स्पष्ट है कि संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं है। #Omicron, #chhattisgarhnews, #TSSinghdeo


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment