Tuesday, January 11, 2022

Ajmer News: गैराज में चल रहा था जानलेवा धंधा, घरेलू से कमर्शियल सिलेंडर में भरी जा रही थी गैस


अजमेर। अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित श्रृंगार चंवरी क्षेत्र में मंगलवार को एक आवासीय इलाके में रसोइ गैस का काला कारोबार सामने आया। यहां एक गैराज में घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक सिलेंडर में एलपीजी गैस भरी जा रही थी। इस अवैध कारोबार की भनक लगने पर जिला रसद विभाग ने पुलिस जाप्त के साथ छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई के दौरान मौके से 1200 किलो गैस से भरे 116 गैस के सिलेंडर जब्त किए हैं। विभाग की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है। जिला रसद अधिकारी हेमंत माथुर ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी। जिसमें बताया कि श्रृंगार चंवरी क्षेत्र स्थित राजकुमार गहलोत के गैराज में भारी मात्रा में सिलेंडर रखे हुए हैं। संभवतया यहां कोई अवैध कारोबार चल रहा है।

इस सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस की टीम के साथ छापा मारा गया। मौके पर 76 घरेलू और 40 व्यावसायिक गैस सिलेंडर के साथ ही पैक करने वाली सील और गैस को ट्रांसफर करने वाली मशीन भी जब्त की गई है। सिलेंडर में लगभग 12 सौ किलो गैस भी थी।

डीएसओ माथुर ने कहा कि संभवतया आरोपी घरेलू गैस सिलेंडर को सस्ते दाम पर खरीदकर व्यवसायिक बनाता और इससे मोटी राशि वसूल रहा था। इस संबंध में राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे कि कोई भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं कर सके।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment