Monday, December 27, 2021

Rewa MP Controversial Statement: ‘सरपंच बनने के लिए सात लाख रुपये चाहिए, इसलिए 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की बात मत करो’


रीवा
मध्य प्रदेश में रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयाान दिया है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि पंच और सरपंच 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार करें तो उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए।रीवा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में मीडिया कार्याशाला में जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को यह बयान दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरपंचों को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट होनी चाहिए। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने तर्क भी दिए हैं।मिश्रा ने कहा है कि सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए सात लाख रुपयों की जरूरत होती है। अगला चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें सात लाख रुपये चाहिए। अगले चुनाव तक बढ़ी महंगाई के लिए एक लाख अतिरिक्त रकम की जरूरत होगी। इसलिए 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें कुछ नहीं कहा जाना चाहिए। #JanardanMishraControversy, #MPVideo, #RewaNews


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment