Tuesday, December 21, 2021

Rajsamand News: सरकार के 3 साल पर राजसमंद में बुलाई प्रेस वार्ता, सवालों पर भड़के मंत्री उदयलाल आंजना


राजसमंद। राजस्थान की गहलोत सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर मंगलवार को राजसमंद में प्रेस वार्ता बुलाई गई। कलेक्ट्री सभागार में आयोजित इस वार्ता में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना जिला मुख्यालय के साथ सौतेले व्यवहार के सवाल पर भड़क गये। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के सवाल पर प्रतिक्रिया के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बजाय विपक्ष पर कटाक्ष करने लगे।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों को बताना था। लेकिन इसी दौरान डीएमएफटी फंड के केवल दो विधानसभा क्षेत्रों में (जहां कांग्रेस विधायक हैं) ही अत्यधिक उपयोग पर सवाल उठा। इसके अलावा डीएमएफटी फंड की बैठक जिला मुख्यालय के बजाय नाथद्वारा में आयोजित करने और राजसमंद के बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय को नाथद्वारा मे स्थानांतरित करने को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर मंत्री उदयलाल आंजना भड़क गये। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर किसानों के कर्जमाफी की सूची जाहिर करने की बात कही तो वे विपक्ष पर जवाबी हमले में जुट गये। जिससे पूरी प्रेस वार्ता में केवल बहस और सफाई देने का काम ही चलता रहा। जबकि जिला अस्पताल की एक्स रे मशीन को अन्यत्र शिफ्ट करना और जिला आरके अस्पताल मे चिकित्सकों और मेडीकल स्टाफ की कमी पर वे प्रयास करने की बात कहकर वार्ता को ही समाप्त कर चले गये।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment