Wednesday, December 8, 2021

Khargone News: नाव से आया दूल्हा, नर्मदा किनारे हुए फेरे और नाव से ही हुई दुल्हन की विदाई, देखिए अनोखी शादी


खरगोन
मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर कसरावद विकासखंड के बलगांव में नर्मदा पार स्थित धार जिले के बलवाड़ा से नाव से बारात पहुंची। नर्मदा किनारे के बलगांव में बारात (Barat on Boat) नाव पर सवार होकर दुल्हन ब्याहने आई।

सजी-धजी नाव (Bridegroom on Boat in Khargone) में कपिल पटेल दूल्हे के लिबास और बाराती साफा बांधे सवार थे। तट पर कसरावद की दुल्हन दिव्या के परिजनों ने अगवानी की। नर्मदा तट पर बलगांव के मौनी बाबा आश्रम में फेरे और विवाह की रस्में पूरी की गईं। गुब्बारों से सजी नाव से ही बाराती संग दूल्हा-दुल्हन लौट गए। इस अनोखी शादी का वीडियो (Khargone Unique Marriage video) अब वायरल हो रहा है।

बाराती दिलीप पटेल ने बताया दोनों परिवारों ने बलगांव नर्मदा तट पर विवाह की रस्में पूरी करने का निर्णय लिया था। बलवाड़ा से बलगांव की सड़क मार्ग की दूरी करीब 20 किमी है। नदी मार्ग से ये केवल एक किमी है। परिजनों ने कम दूर होने के चलते नाव से आना तय किया। बलगांव के बुजुर्ग बताते हैं कि नर्मदा के उस पार के रिश्तेदारी की बारातें पहले भी नाव से आती रही हैं। वाहनों का प्रचलन बढ़ने के साथ नावों से बारातें आना कम हो गई। गांव में नाव से बारात आने का ऐसा नजारा करीब 20 साल बाद देखने को मिला है। #NBTMP, #Khargonemarriage, #Uniquemarriage


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment