Thursday, December 30, 2021

Kalicharan Video: फरारी के दौरान क्या कर रहे थे कालीचरण, रायपुर पहुंचने पर क्या हुआ, देखिए ये वीडियो


रायपुर
रायपुर की अदालत ने कालीचरण महाराज (kalicharan maharaj) को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्हें गुरुवार तड़के एमपी में खजुराहो के पास बागेश्वर धाम से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं जो खजुराहो के हैं। इनमें वे होटल में खाना खाते और सड़क पर ट्रॉली बैग (Kalicharan with Trolley bag on Road) खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज ने तीन दिनों तक खजुराहो में फरारी काटी। पुलिस की टीमें उन्हें ढूंढ रही थीं। इसलिए वे बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद उनके कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें वे होटल में खाना खाते और सड़क पर ट्रॉली बैग खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

कालीचरण खजुराहो से गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने नाम बदलकर एक कमरा किराए से लिया। पिछले दो दिनों से वे इसी कमरे में रह रहे थे। गुरुवार सुबह 4 बजे रायपुर पुलिस उन्हें वहां से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। शाम को रायपुर की कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत (Kalicharan Sent to Police Custody) में भेज दिया। #KhajurahoVideo, Kalicharan Video, #kalicharanMaharaj


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment