Friday, December 17, 2021

Judge Pushpa Ganediwala: क्यों हुआ स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट का फैसला देने वाली जज का डिमोशन


अपने विवादित फैसलों के कारण सुर्खियों में रहीं जस्टिस पुष्पा वी गनेडीवाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट कलेजियम ने जस्टिस गनेडीवाला को बॉम्बे हाई कोर्ट में स्थायी जज बनाए जाने के लिए नाम की सिफारिश नहीं करने का फैसला लिया है। उनका कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में डिमोशन होकर उनकी नियुक्ति वापस जिला न्यायाधीश के तौर पर हो जाएगी। लेकिन ऐसा क्यों हुआ और एक जज का प्रमोशन के बजाय डिमोशन क्यों। चलिए आज आपको बताते हैं जस्टिस पुष्पा वी गनेडीवाला के बारे में और उनके विवादित फैसलों के बारे में।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment