Friday, December 31, 2021

कुमार विश्वास का CM गहलोत पर हास्य बाण, इनसे दुनिया सलाह लेती है, इन्हें सलाहाकार की क्या जरूरत


शरद टांक,सिरोही
राजस्थान के माउंट आबू में कवि कुमार विश्वास से कई हास्य व्यंग चले। यहां शरद महोत्सव में तहत कवि सम्मलेन का आयोजन पॉलो ग्राउंड में अरावली रंगमंच हुआ। इसमें प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास ने काव्य पाठ किया । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा मौजूद थे। कुमार विश्वास ने व्यंग कसते हुए कहा मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी बीच बीच ने सबको चेक करना पडता है अपना है या नहीं । संयम लोढ़ा को इसीलिए थोड़ी सलाहकार बनाया के ,वो उनसे सलाह लेंगे । उनको सलाह की क़्या जरूरत वो दुनिया को सलाह देते है । वो सिर्फ इसलिए बनाया की बीच बीच में उन्हें चेक करते रहे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment