Monday, December 20, 2021

अजमेर का कुख्यात सटोरिया धरमू गिरफ्सतार, जुआ खेलते 16 और पकड़े गए, 6.73 लाख रुपये भी जब्त


अजमेर। राजस्थान के अलवर शहर की पुलिस ने कुख्यात सटोरिया धरमू सहित 17 को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अलवर गेट थाना क्षेत्र में रात्रि में चल रहे जुए की फड़ पर दबिश के दौरान की गई। सटोरियों के कब्जे से लगभग 7 लाख रुपए की राशि भी जब्त की गई है। मामले की जांच रामगंज थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी को दी गई है।

रामगंज थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आईपीएस सुमित मेहरड़ा और क्रिश्चयन गंज थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने एसपी ऑफिस की टीम के साथ अलवर गेट थाना क्षेत्र में कुख्यात सटोरिए धरमू के मकान पर दबिश दी। जहां पर छक्का दाना से जुआ खिलावाया जा रहा था। इस पर पुलिस की टीम ने सटोरिए धरमू और 16 जुआरियों को गिरफ्तार करके मौके से 6 लाख 73 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए जुआरियों में कुख्यात सटोरिया धरमू, वैशाली नगर निवासी राजेश, भजनगंज निवासी दिलीप गुरनानी, दरगाह के पास के रहने वाले फजलू रहमान, नसीराबाद निवासी उत्कृष्ट, बिहारीगंज निवासी सोनू शर्मा, गुजरात निवासी सलीम, ट्राम्बे स्टेशन निवासी अमित कुमार, लोहाखान निवासी शाहरुख, गुलबबाडी निवासी अमित छाबड़ा, भगवानगंज निवासी लखन, मालूसर रोड निवासी विजय, ब्यावर निवासी विशाल सोनी, नसीराबाद निवासी माधो सिंह, नगरा निवासी राहुल, मदनगंज निवासी पुलकित और ब्यावर निवासी हेमंत सिंह शामिल हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment