Saturday, November 20, 2021

Chhattisgarh No1 का अवॉर्ड लेकर लौटे सीएम बघेल, ढोल-बाजों के साथ हुआ स्वागत


रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार लेकर शनिवार शाम को दिल्ली से लौटे। रायपुर पहुंचने पर कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ता नाचते-गाते नजर आए। वहीं, सीएम ने पुरस्कार के लिए सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि देश में अब छत्तीसगढ़ मॉडल ही चलेगा क्योंकि गुजरात मॉडल अब खत्म हो चुका है।

‘आ रहा हूं आपके घर, हिम्मत हो तो मेरे घुटने तोड़ देना’, रामेश्वर शर्मा के बयान पर अब दिग्विजय ने दी चुनौती

बघेल ने स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के बेहतर प्रदर्शन का कारण बताते हुए गुजरात मॉडल को खारिज कर दिया। सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने स्वच्छता को अर्थव्यवस्था से जोड़ा है। कचरे के निपटान और गोबर को आम लोगों के लिए आमदनी का जरिया बना दिया। इसके कारण लोग सफाई को लेकर ज्यादा गंभीर हैं। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल ही देश में चलेगा। गुजरात मॉडल अब खत्म हो चुका है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment