Tuesday, November 9, 2021

Chhath Puja Bihar : डिप्टी सीएम रेणु देवी ने की खरना पूजा, फिर सबके साथ खाया प्रसाद, देखिए VIDEO


नागेंद्र नारायण, पश्चिम चंपारण
बिहार में आम से लेकर खास तक हर कोई लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में जुटा हुआ है। डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी छठ पर्व के दूसरे दिन खरना पूजा की। इसके बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही सभी को प्रसाद दिया भी। बेतिया स्थित आवास पर महापर्व छठ कर रहीं डिप्टी सीएम रेणु देवी ने खुद खरना का प्रसाद बनाया।

तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह डिप्टी सीएम रेणु देवी ने खरना की पूजा की, फिर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने देशवासियों से कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक, छठ पूजा की अपील की। डिप्टी सीएम ने राज्य समेत देश में खुशहाली को लेकर छठी मईया से कामना की। साथ ही महापर्व छठ की सबको बधाई और शुभकामनाएं दीं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment