Tuesday, November 30, 2021

शादी में शामिल होने पहली बार भिंड आए महा आर्यमन सिंधिया, हुआ जोरदार स्वागत


भिंड
सोमवार की रात को एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए महा आर्यमन सिंधिया पहली बार भिंड पहुंचे। भिंड के मेहगांव में सिंधिया समर्थकों ने भव्य मंच लगाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जूनियर सिंधिया ने लोगों से मिलकर खुशी भी जाहिर की।

सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता रमेश दुबे की बेटी की शादी थी। इसी में शरीक होने महा आर्यमन भिंड पहुंचे थे। भिंड पहुंचने से पहले मेहगांव में उनके समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए मंच लगाकर आयोजन रखा था। यहां पहुंचते ही उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

मंच पर पहुंचकर महा आर्यमन ने लोगों से मिलकर खुशी जाहिर की। मंच पर महा आर्यमन सिंधिया ने अपने दादा माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने मंच से लोगों से कहा कि यह मेरा पहली बार भिंड आगमन है, लेकिन आखिरी बार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे यहां आकर बेहद खुश हैं और दोबारा आने का वादा भी किया। #Mahaaryamanscindia, #bhind, #Jyotiradityascindia


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment