
Tuesday, November 30, 2021
Dr. Oz Says He’s Running for Senate in Pennsylvania

Tiny Love Stories: ‘Your Husband Will Probably Leave You Now’

I Was Raped by My Father. An Abortion Saved My Life.

Dave Hickey, Iconoclastic Art Critic, Dies at 82

The head of Meta’s cryptocurrency efforts is leaving the company.

Janet Yellen still supports a plan to make banks give the I.R.S. new customer data.

El Chapo’s Wife Sentenced to 3 Years in Prison

Federal health officials say that they are expanding the search for Omicron in the U.S.

The Horrors of Irish Magdalene Laundries, Revisited

U.S. Removes Colombia’s FARC Rebel Group From Terrorist List

The State Department’s vaccine envoy is leaving after less than a year.

Meadows Agrees to Cooperate in Capitol Attack Investigation

Jill Biden’s White House Christmas Looks Very … Normal

Dorsey’s Twitter Departure Hints at Tech Moguls’ Restlessness

The Gator Finds a Place at the Tailgate

Who is Alison Nathan, the judge in the Ghislaine Maxwell case?

Amid Variant Fears, U.K. Discovers Limits to Its Virus Strategy

England announces 13 confirmed Omicron cases, and restrictions tighten.

शादी में शामिल होने पहली बार भिंड आए महा आर्यमन सिंधिया, हुआ जोरदार स्वागत
भिंड
सोमवार की रात को एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए महा आर्यमन सिंधिया पहली बार भिंड पहुंचे। भिंड के मेहगांव में सिंधिया समर्थकों ने भव्य मंच लगाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जूनियर सिंधिया ने लोगों से मिलकर खुशी भी जाहिर की।
सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता रमेश दुबे की बेटी की शादी थी। इसी में शरीक होने महा आर्यमन भिंड पहुंचे थे। भिंड पहुंचने से पहले मेहगांव में उनके समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए मंच लगाकर आयोजन रखा था। यहां पहुंचते ही उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
मंच पर पहुंचकर महा आर्यमन ने लोगों से मिलकर खुशी जाहिर की। मंच पर महा आर्यमन सिंधिया ने अपने दादा माधवराव सिंधिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने मंच से लोगों से कहा कि यह मेरा पहली बार भिंड आगमन है, लेकिन आखिरी बार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे यहां आकर बेहद खुश हैं और दोबारा आने का वादा भी किया। #Mahaaryamanscindia, #bhind, #Jyotiradityascindia
via WORLD NEWS
Monday, November 29, 2021
Iran Insists on Immediate Lifting of Sanctions as Nuclear Talks Resume

With Political Memes, the Medium Matters

Virgil Abloh, Ambassador and Infiltrator

Movie theaters must ‘urgently’ rethink the experience, a study says.

Viral Video: प्रशासन शहरों के संग शिविर की पोल खोलती SDM ओम प्रभा का वीडियो वायरल
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान में लग रहे शिविरों में आए दिन बवाल हो रहे हैं। कहीं ये शिवर नेताओं के अखाड़े बनते जा रहे हैं। तो कहीं सरकारी मशीनरी की भेंट चढ़ रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी शिविरों से नदारद रहकर उन्हें चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के भरोसे छोड़ कर महज खानापूर्ति में लगे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत के महत्वकांशी प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहे हैं।
Rajasthan: तीन महीनों में मृत्यु पंजीकरण के मामलों में 92 प्रतिशत बढ़ोतरी
एसडीएम ओम प्रभा का वीडियो
ऐसी ही एक शिवर का वीडियो वायरल हुआ है। यह शिविर सोमवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर ही आयोजित हुआ। नगर परिषद् की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगा था। इसमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट ओम प्रभा ने औचक निरिक्षण किया तो शिविर में एक भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं मिला। यह देख उपखण्ड मजिस्ट्रेट ओम प्रभा ने वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनके भरोसे यह शिविर चल रहा था, उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
Alwar News: मंत्री टीकाराम जुली के आवास के सामने पार्क में कुत्ते नोच रहे थे कटा हाथ
कुर्सी के लिए हंगामा
दूसरा वीडियो, प्रशासन गांवों के संग अभियान में कोटड़ी पंचायत समिति में लगे एक शिविर का है। इसमें साल 2018 का विधानसभा चुनाव हार चूके पूर्व विधायक विवेक धाकड़ मंच पर कूर्सी नहीं मिलने से नाराज हो गए। वे जनता के बीच जमीन पर जा बैठे। इस शिविर में धाकड़ को हराने वाले भाजपा विधायक गोपाल खण्डेलवाल मौजूद थे और कोटड़ी पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह ने केवल संवैधानिक पदों वाले व्यक्तियों को कूर्सी देने की बात कहकर आग में घी का काम कर दिया। शिविर के प्रभारी एसडीएम उत्कर्ष शाहू ये सब देखकर हैरान नजर आए।
कोटा से 2 युवकों को पंजाब बुलाया, पटना के बदमाश ने वहीं बंधक बनाया, फिरौती मांगी
via WORLD NEWS
वो भी मामा, ये भी मामा, यानी टंट्या भील का पुनर्जन्म शिवराज के रूप में हुआ- कमल पटेल का एक और ‘खुलासा’
खरगोन
एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की तुलना टंट्या भील (Shivraj Compared with Tantya Bheel) से कर दी। खरगोन जिले के भीकनगांव में पटेल ने कहा कि एक तरह से टंट्या मामा का ही पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। इससे पहले जब केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए थे, तब पटेल ने खुलासा किया था कि बीजेपी सरकार कृषि कानून फिर से लेकर आएगी।
खरगोन में जननायक टंट्या भील की गौरव यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री कमल पटेल ने टंट्या मामा को लेकर यह अजीबोगरीब (Kamal Patel Controversial Statement) बयान दिया। उन्होंने टंट्या मामा की तुलना सीएम शिवराज सिंह चौहान से कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने कह दिया कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है। कांग्रेस ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए बीजेपी और कमल पटेल के माफी की मांग की है। #kamalpatel, #shivrajsinghchouhan, #Tantyabheel, #Controversialstatement
via WORLD NEWS
Ghislaine Maxwell ‘exploited young girls’ and ‘served them up’ to Epstein, a prosecutor said.

‘No red flags’ yet: South African scientists caution against panic over the new variant.

Xiomara Castro lidera en Honduras con una promesa de cambio a pesar de sus vínculos al pasado

Biden Urges Vaccinations Amid Omicron Variant Concerns

De Blasio reminds New Yorkers to wear masks indoors.

प्रदूषण पर जारी निर्देशों पर क्या अमल किया राज्य हलफनामा पेश करे: सुप्रीम कोर्ट

‘Looking for the Good War’ Says Our Nostalgia for World War II Has Done Real Harm

Sweden Elects Its First Female Leader — for Second Time in a Week

Black Friday sales were up, but reflected the challenges facing retailers.

In Scotland, Serving Halibut for a Better Planet

एक दिसंबर को SKM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, किसानों ने एमएसपी पर मंगलवार तक जवाब मांगा

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राम मंदिर पर ये क्या बोल गए, वीडियो में देखिए क्या कहा?
वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं सांसद रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने कहा कि न्यायमूर्ति धर्म नहीं, संविधान के आधार पर निर्णय देते हैं। संविधान के अनुसार चलते हैं। वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला उनका अपना नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। पूर्व सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने ही अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया था। पांच न्यायाधीशों की पीठ ने अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर (Ram Janmabhoomi) के निर्माण का रास्ता खोल दिया था।
via WORLD NEWS
Sunday, November 28, 2021
‘Encanto’ Reaches No. 1, but Moviegoers Are Tough to Lure Back

Jamshedpur News : अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, ठंड में कोहरे के चलते 6 ट्रेनें रद्द, देखिए जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें
रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड (Jharkhand News) के जमशेदपुर में दिनभर की 5 बड़ी खबरों (Jamshedpur Latest News) पर नजर डालें तो रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। अलग-अलग हादसों में जिले में चार लोगों की मौत हो गई, वही पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी खबर पर नजर डालें तो बिष्टुपुर के जुगसलाई स्थित पंप हाउस में खराबी होने के कारण पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बागबेड़ा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे यहां को लोग काफी परेशान हैं। अब लोगों ने डीसी कार्यालय के घेराव का फैसला लिया है। अगली खबर का रूख करें तो जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) रविवार को जमशेदपुर के गोलमुरी मार्केट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों की समस्या को सुनी और जल्द से जल्द उसे ठीक करने का अश्वासन दिया। वहीं बिष्टुपुर स्थित शहर का सबसे पुराना मंदिर आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। वहीं रेल यात्रियों के अहम खबर है कि रेलवे ने जाड़े के मौसम में होने वाले कुहासे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया। इसमें झारखंड से खुलने या गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। कुल 6 ट्रेनों को रद्द (Train Cancel News) किया गया है। जबकि एक ट्रेन के परिचालन की अवधी में कमी की गई है।
via WORLD NEWS
Phil Saviano, Survivor of Clergy Sex Abuse, Dies at 69

Stephen Sondheim, as Great a Composer as He Was a Lyricist

Israel and Morocco impose blanket bans on all foreign travelers.
