Wednesday, October 13, 2021

Navaratri 2021 : दुर्गा पूजा की धूम के बीच डांडिया की मस्ती, देखिए आरा से खास तस्वीरें


चंदन कुमार, आरा
नवरात्रि में दुर्गा पूजा की धूम के बीच डांडिया का जिक्र नहीं हो ये संभव नहीं है। इस खास मौके पर आरा के ग्रांड होटल में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें की शहर के लोग डांडिया के जश्न में डूबे नजर आए। अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित डांडिया का शुभ उद्घाटन वरिष्ठ लोगों के जरिए किया गया। बाद में युवा लोग इसका लुत्फ उठाते नजर आए।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment