Monday, October 11, 2021

Muzaffapur News: कार के इंजन में तहखाना बना छिपा रखे थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट, तीन तस्कर गिरफ्तार


संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में डीआरआई और कस्टम विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 3 करोड़ के सोने के बिस्किट संग तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सोने के बिस्किट तस्करों ने कार के इंजन में तहखाना बनाकर छिपा रखा था। घटना के संबंध में डीआरआई निदेशक ने बताया की सूचना मिली थी कि एक कार में सवार कुछ तस्कर म्यांमार से तस्करी किए गए सोने की बिस्किटों की खेप मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस ले जा रहे हैं। जिसके बाद टीम गठित कर मैठी टोल प्लाजा से हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई।

इसी बीच असम नंबर की एक कार नजर आई, जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के इंजन के पास बने गुप्त तहखाने से 35 पीस सोने की बिस्किट बरामद किए गए। बरामद सोने की बिस्किटों में कई पर विदेशी मार्क भी हैं। बरामद सोने की बिस्किटों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.86 करोड़ रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान डीआरआई के सामने गिरोह में शामिल के कई लोगों के नाम और पता बताए हैं। जिसके बाद जांच टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment