Friday, October 15, 2021

JEE टॉपर मृदुल को ओम बिरला ने दी बधाई, मोबाइल से वीडियो कॉल पर की बात


जेईई-एडवांस परिणाम में सर्वाधिक अंक लाकर आल इंडिया टॉपर बने राजस्थान के मृदुल अग्रवाल को देशभर से बधाई और शुभकामनाएं मिली रही हैं। जेईई एडवांस्ड के टॉपर बने मृदुल अग्रवाल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी बधाई। बिरला ने मोबाइल फोन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके मृदुल से बातचीत की। उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। बिरला ने कहा मृदुल ने कोटा के कोचिंग संस्थान से परीक्षा की तैयारी की। मृदुल ने कोटा और राजस्थान का नाम रौशन किया हैं। बिरला ने मृदुल से भविष्य की योजनाएं पूछी। मृदुल ने बताया कि भारत के नवनिर्माण में सहभागी बनना है। आईआईटी मुंबई से बीटेक करना चाहते हैं। मृदुल इसके बाद विदेश में भी पढ़ाई करना चाहते हैं। इसके बाद मृदुल भारत लौटकर टैक क्षेत्र को विकसित करना चाहते हैं।
jee advanced 2021: जेईई एडवांस में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने रचा इतिहास, पढ़ें- सफलता की कहानी



via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment