Tuesday, October 12, 2021

Durga Puja 2021: सिवान के इस दुर्गा पूजा पंडाल में 'सड़क सुरक्षा' को लेकर खास संदेश, देखिए Ground Report


दीनबंधु सिंह, सिवान
देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। इस दौरान जगह-जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल को अलग-अलग ढंग से तैयार किया गया है। बिहार के सिवान में ललित बस स्टैंड पर बने दुर्गा पंडाल के जरिए इस बार सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है। यहां बाइक हादसे की झांकी के साथ मैसेज दिया गया है- 'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ'। इससे स्पष्ट है कि जो भक्त पंडाल में दुर्गा प्रतिमा देखने आएंगे वे सड़क सुरक्षा के इस संदेश को भी समझेंगे। इसके साथ ही लोगों को कोविड से भी सतर्क रहने का संदेश दिया जा रहा है। देखिए खास रिपोर्ट।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment