Saturday, October 30, 2021

दोनों हाथ नहीं तो क्या, रामदास ने पैरों से ही दिया वोट, देखिए वीडियो


एमपी में खंडवा लोकसभा सीट के लिए शनिवार को हुई वोटिंग में 35 साल के रामदास ने भी वोट किया। रामदास के दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पैरों से ही लोकतंत्र के प्रति अपना योगदान दिया। रामदास ने बड़वाह के जामन्या लाछोरा में पैरों से ईवीएम दबाया और दस्तखत भी किए।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment