Friday, September 24, 2021

UPSC CSE 2020: रिया डाबी को 15वीं रैक,IAS टीना डाबी की छोटी बहन भी बनीं आईएएस


जयपुर। यूपीएससी की ओर से शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा-2020 (UPSC today declared the final result of the civil services examination 2020) का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परिक्षा में राजस्थान सरकार के वित्त (कर) विभाग में संयुक्त सचिव टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी ने साल 2015 में UPSC की टॉपर रही हैं। छोटी बहन रिया की इस सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। बहन की खुशी में शामिल होने टीना डाबी भी जयपुर से दिल्ली रवाना हो रही हैं।
IAS Results: रिया डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की 15वीं रैंक, जयपुर से टीना डाबी भी दिल्ली रवाना


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment