Saturday, September 25, 2021

REET 2021 परीक्षा कल, कोटा में महिला ऑटो ड्राइवर भी तैनात, अथ्यर्थियों को Exam Center तक पहुंचाएंगी


कोटा। राजस्थान में रविवार को होने वाली रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों की आवागमन में मदद करने को कई वर्ग अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में खास तौर पर महिला परीक्षार्थियों की आवागम में मदद के लिए 18 ऑटो ड्राइवर तैयार हैं। जो सुरक्षित रूप से महिला परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक उन्हें समय पर पहुंचाएंगी।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment