Thursday, September 30, 2021

विधायकों के दिल्ली जाने पर सीएम बघेल की सफाई- घूमने भी नहीं जा सकते क्या, कपिल सिब्बल पर भी साधा निशाना


रायपुर
छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस विधायकों के दिल्ली पहुंचने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। बघेल ने इसे ज्यादा तवज्जो देने से इनकार करते हुए कहा है कि विधायक भी कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। बघेल ने यह भी कहा कि रमन सिंह इसको लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए क्योंकि रमन सिंह को उनकी पार्टी में भी तवज्जो नहीं मिलती।

बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पर भी निशाना साधा। बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सबने स्वीकार किया है। उसके बाद नेतृत्व को लेकर सवाल उठाना हास्यास्पद है। बुधवार को सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। फिर पार्टी से संबंधित फैसले कौन ले रहा है, यह समझना मुश्किल है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment