Sunday, September 12, 2021

मंच से लेकर सड़क तक... अधिकारियों को हर जगह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हड़काया, देखें


सतना
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan News) सतना जिले के दौरे पर हैं। जनदर्शन यात्रा के जरिए वह लोगों से सीधे मिल रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का नायक वाला अवतार देखने को मिला है। उन्होंने अधिकारियों को मंच बुलाकर क्लास लगा दी है। सीएम जब अधिकारियों की क्लास लगा रहे थे तो नीचे मौजूद भीड़ ताली बजा रही थी। सीएम का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल है। वह अपने यात्रा के दौरान कई जगहों पर इस अवतार में दिखे हैं।

बेटी होने की खुशी, भोपाल में गोलगप्पे वाले गुप्ता जी फ्री में सबको खिला रहे भर पेट फुल्की

जनदर्शन यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान पीएचई के अधिकारियों को मंच पर बुलाया। उनसे पूछा कि पांच साल पहले योजना को स्वीकृति मिली थी। उसका क्या हुआ पता लगाओ, अगर गड़बड़ हुई तो हटा देंगे। अधिकारियों ने सीएम से कहा कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद सीएम ने उनसे पूछा कि कब तक काम पूरा हो जाएगा। इस पर अधिकारियों ने कहा कि 31 मार्च 2022 को पूरा कर लेंगे। सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा कि हम बीच-बीच में यह चेक करते रहेंगे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment