Sunday, August 29, 2021

मथुरा- जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान में कड़ा हुआ सुरक्षा घेरा


मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां तकरीबन 5 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जो कि रेड, ग्रीन और यलो जोन में बंटा हुआ है। पुख्ता सुरक्षा के लिए आगरा मंडल के कई जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि जन्माष्टमी को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोकल पुलिस के अलावा सीआईएसएफ की कंपनियां, पीएसी की करीब 10 कंपनी और एलआईयू, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, आर्मी की खुफिया टीम और आईबी के लोग तैनात हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment