Wednesday, August 25, 2021

लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ...सामने हाथी देख लगाया इमरजेंसी ब्रेक, वीडियो वायरल


पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। नागराकाटा-चालसा के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक हाथी दिखाई दिया। कंचनकन्या एक्सप्रेस स्पेशल (03150) के लोको पायलट डी. दुरई और असिस्टेंट लोको पायलट पी कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया और धीरे-धीरे ट्रेन पास की। ट्रेन देखकर हाथी भी अपने आप ट्रैक से हट गया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment