Saturday, June 19, 2021

Vaishali News : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कोरोना के संभावित तीसरी लहर पर कही ये बात


हाजीपुर।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हाजीपुर के सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। नित्यानंद राय ने पीकू वार्ड में बनाए गए अतिरिक्त बेड की स्थिति की जानकारी लेने के साथ कोरोना के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने पर भी रणनीति बनाई। नित्यानंद राय ने कहा कि बेड की संख्या और बढ़ाई जा रही है ताकि संकट के समय में किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो इसके लिए अस्पताल परिसर के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया में भी ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment