Wednesday, June 16, 2021

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर में 4 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा, आखिर में आरोपी पकड़ने गई पुलिस बैरंग लौटी


संदीप, मुजफ्फरपुर: बुधवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा चौक के मदनानी लेन स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल के नीचे घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा और मौके पर मौजूद दो दो जिलों की पुलिस मूक दर्शक बनी सब कुछ देखती रही। दरअसल एक गर्ल्स हॉस्टल के मालिक राजू गुप्ता की शादी चकिया के केसरिया की ज्योति गुप्ता नामक एक लड़की से हुई थी। शादी के कुछ महीने के बाद ही कुछ बातो को लेकर पति पत्नी का झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद पत्नी ज्योति ने मोतीहारी के चकिया थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना और अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया। बुधवार की दोपहर चकिया और मिठनपुरा पुलिस ने राजू के गर्ल्स हॉस्टल में दबिश दी।

4 घंटे तक दरवाजा खुलवाने में पुलिस रही नाकाम
लगभग 4 घंटे तक पुलिस मेन गेट खोलवाने का प्रयास करवाती रही। लेकिन अंदर मौजूद राजू और कुछ लड़कियों ने घर के अंदर से ही हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर दिखे मकान के केयरटेकर को भी स्थानीय लोगों ने जमकर पीट डाला। आखिर में मिठनपुरा और चकिया पुलिस वापस लौट गई। इधर ज्योति के परिवार वालों ने अपने ही दामाद पर कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध और गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment