Friday, June 18, 2021

Buxar News : गोदाम में घुसकर व्यवसायी से लाखों की लूट, अपराधियों के चेहरे सीसीटीवी में कैद


बक्सर।
जिले के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के गोदाम में हथियार से लैस तीन अपराध कर्मियों ने 6 लाख से ज्यादा कैश और मौजूद व्यापारी के साथ अन्य लोगों से भी सोने की चैन घड़ी पर्स वगैरह भी लूटकर चंपत हो गए। लूट की घटना के बाद व्यवसायी ने इस घटना में किसी स्टाफ के ही मिलीभगत की आशंका जाहिर की है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि जो लुटेरे हथियार के दम पर यहां लूटपाट करने पहुंचे थे। उन्होंने लूटपाट करने के बाद यह भी कहा कि आरा से कलेक्शन पर जो पैसे लाए गए हैं वह भी दे दो वरना गोली मार देंगे। इसलिए व्यापारी को लगता है कि मामले में अंदर का ही कोई व्यक्ति मिला हुआ है जो इन अपराधियों को यहां रूपये रखे रहने की खबर दी है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment