Friday, June 11, 2021

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने घेरने का बनाया प्लान


रायपुर
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ढाई साल में छत्तीसगढ़ की जनता से सिर्फ झूठ बोला है। रमन सिंह ने कहा कि वह जनता के पास कांग्रेस सरकार के ढाई साल का ब्योरा लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश के पास अब चुनौती है, अब सवाल तो पूछे जाएंगे। रमन सिंह ने कहा कि अब भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

23 साल बाद अपने 'कट्टर दुश्मन' से घर जाकर मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें कौन हैं ये

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में वही सरकार है, जिसने हाथ में गंगाजल लेकर वादा किया था कि शराबबंदी की जाएगी। प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर अभी युवा भी सवाल पूछेंगे। वृद्धा पेंशन दुगनी करने को लेकर अब सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में 2 साल लग गए और कांग्रेसी सरकार शिक्षकों को धमकाने का काम कर रही है। रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो अब तक अधूरा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने का काम करेंगे और सरकार से इस पर सवाल किया जाएगा।

Chhattisgarh Congress Protest : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग, कांग्रेस ने मोदी सरकार को खूब कोसा

उन्होंने कहा कि ढाई साल में कांग्रेस की अंदरूनी हालत क्या है, यह पूरे प्रदेश को पता है। कांग्रेस के अंदर जो बेचैनी का माहौल है, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका बखूबी निभा रही है। कांग्रेस अब डूबती नाव है, इस पर कोई सवारी नहीं करना चाहता है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment