Thursday, June 10, 2021

अल्मोड़ा: बिनसर महादेव मंदिर में आफत की बारिश, डूबा सब कुछ


उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के बिनसर में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बिनसर इलाके में गुरुवार को बादल फटने के बाद स्वर्गाश्रम महादेव मंदिर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। मंदिर से लगे गदेरे (पहाड़ी नाली या छोटी नदी) में पानी का ऐसा सैलाब आया कि मंदिर की आसपास की सभी चीजों को अपने साथ बहा ले गया। इससे अफरा-तफरी मच गई।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment