Saturday, June 19, 2021

Bihar News: 'हम लोग उस समय घर से बाहर निकले जब पीएम मोदी, नीतीश कहते थे कि घर में रहो... हटाना है तो सिविल सर्जन को हटाओ'


मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजप्फरपुर जिले में संविदा पर रखे गए स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम की बहाली रद्द कर दी गई है। संविदा कर्मियों को हटाए जाने की खबर पर स्वास्थ्य कर्मियों और एएनएम का गुस्सा फूट गया। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के बाहर हंगामा करती हुई एक एएनएम ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि "जब तीन महीन के लिए रखा गया है तो बीच में क्यों हटाया जा रहा है। अगर धांधली सिविल सर्जन ने की है तो उसे हटाएं, हमें क्यों हटाया जा रहा है। हम लोग उस समय घर से बाहर निकले हैं जब पीएम मोदी और नीतीश कुमार कहते थे कि घर में रहो। हमने अपनी जान पर खेलकर लोगों को टीका लगाया है। आज हमको घर बैठाएगा हम घर बैठ जाएंगे क्या।"


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment