Sunday, June 20, 2021

Bihar Flood : दरभंगा के बाद हाजीपुर का सदर अस्पताल बना समंदर, देखिए वीडियो


चंद्रमणि कुमार, वैशाली: हाजीपुर सदर अस्पताल का ये वीडियो जिले के व्यवस्था का सिर झुकाने के लिए काफी है। भारी बारिश के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल तो समंदर ही बन गया है। बाहर तो बाहर अंदर में इमरजेंसी वार्ड तक में पानी भर गया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि बारिश के पानी के बीच इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज कैसे चल रहा है। यहां तक कि इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और कर्मियों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ वार्ड ही नहीं बल्कि डॉक्टर चैम्बर से लेकर कर्मियों के बैठने की जगह तक बारिश का पानी घुस गया है। ऐसी हालत में डॉक्टर पानी से निपटें या मरीजों की बीमारी से, फिलहाल यही बड़ा सवाल है। डॉक्टर दबी जुबान से मरीज खुल कर प्रशासन के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। इनका कहना है कि हर साल बारिश के बाद अस्पताल का यही हाल होता है लेकिन पानी निकलने के बाद सिस्टम में बैठे लोग भी आराम से सो जाते हैं। कभी भी इस समस्या का स्थाई निदान निकालने की कोशिश नहीं की गई।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment