Saturday, April 10, 2021

Delhi Lockdown News: दिल्ली में कोराना विस्फोट के बीच लॉकडाउन पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?


नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की आशंका पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो टूक कहा है कि राजधानी में अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा। सीएम ने कहा कि अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा लेकिन कुछ नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि अगर कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त डोज हो और उम्र की सीमा हटा दी जाए तो राजधानी के सभी लोगों को 2-3 महीने में वैक्सीन लगाई जा सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। ये दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना वायरसके मामलों की दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले बीते साल 11 नवंबर को 8593 नए केस आए थे।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment